Chaturmas 2025: हर साल आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी का पर्व मनाया जाता है. यह दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की योग निद्रा के आरंभ का प्रतीक है. इस दिन से चातुर्मास की शुरुआत होती है, यानी वह चार महीने की अवधि जब भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी विश्राम (योग निद्रा) में रहते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि चातुर्मास के दौरान क्या खाना चाहिए और क्या नहीं.Chaturmas 2025: What to eat and what not to eat in Chaturmas | <br /> <br />#kyakhayekyanahi #Chaturmas2025 #chaturmasyavrata #chaturmas2025niyam #chaturmas #chaturmastips #chaturmastips #vratkatha #kawad #reels<br /><br />~HT.178~PR.114~